नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्त्रोत पर कूडे के निस्तारण द्वारा शहरों को कचरा मुक्त करने पर एक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कचरा मुक्त शहर के स्टार रेटिंग के सभी आयामों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में आई क्यू वी आई ए द्वारा स्त्रोत पर कचरे के निस्तारण से कचरा मुक्त शहर के लक्ष्य की प्राप्ति पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा एवं दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का दक्षिणी निगम के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी अवनीश कुमार ने स्वागत किया एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता एवं रूपरेखा से अवगत करवाया। इस अवसर पर अतरिक्त आयुक्त रमेश वर्मा,मुख्य अभियंता पी सी मीणा,सभी क्षेत्रीय उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त, पर्यावरण प्रबंधन सेवा विभाग के अधिकारीगण,स्वच्छता अधीक्षक,स्वच्छता निरीक्षक एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा ने नागरिकों के कल्याण के लिए निगम सेवाओं में सुधार एवं ईमानदार प्रयासों में नियंतरता पर बल दिया।उन्होंने शत प्रतिशत कूड़े के स्त्रोत पर निस्तारण पर बल दिया तथा कहा की इसके द्वारा ही हम एक सुदृढ़ कचरे प्रबंधन के परिस्थतिकी तंत्र की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने दक्षिणी निगम की क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा नवाचार की महता पर प्रकाश डाला तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय समाधान एवं सर्वोत्तम प्रथाएं अपनाने पर बल दिया।
आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्वच्छ भारत की दिशा में कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की जिसके द्वारा दक्षिणी निगम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय एवं आई क्यू वी आई ए की टीम का भी धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से इस महत्वपूर्ण विषय पर महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक प्रस्तुति हो पाई।
इसके बाद आई क्यू वी आई ए की टीम ने जी एफ सी रेटिंग के विभिन्न आयामों जैसे उसकी व्याख्या,महत्वपूर्ण बिंदु,और विशेषताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी एवं इसके आकलन प्रणाली के बारे में भी बताया। इसके वार्ड एवं शहर के स्तर पर विभिन्न मापदंडों जैसे कि हर रोज झाड़ू लगाना,कूड़े दान का प्रयोग,गीला कूड़े के प्रसंस्करण उपकरण, तय जगह पर कूड़ा न डालने पर दंड के प्रावधान,घरेलू हानिकारक कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण,गीले सूखे कूड़े का निस्तारण,शिकायतों का स्वच्छता एप के माध्यम से निस्तारण, स्त्रोत पर कूड़े का निपटान जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।