नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है जबकि दिन में आसमान आमतौर पर साफ रहेगा। इस दौरान तापमान 29 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। लेकिन, उच्च हिमालयी क्षेत्रों की ओर से आ रही हवा के चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी इस सीजन का सामान्य तापमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही हो सकती है।