गुरुग्राम, नगर संवाददाता: भाजपा ने अपने स्थापना दिवस छह अप्रैल तक 50 हजार परिवारों को सरकारी योजनाओं से फायदा पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। लोगों को लाभान्वित करने के लिए 75 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की गई है। सेवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने किया।
केंद्र व प्रदेश सरकार की लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 36 जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। इसमें आपकी बेटी हमारी बेटी, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, निःशक्त पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए सिलाई प्रशिक्षण योजना, पिछड़ा वर्ग के लिए महिला समृद्धि योजना, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए महिला समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना, व्यक्तिगत ऋण योजना, सक्षम युवा योजना, सक्षम योजना, पिछड़ा वर्ग के लिए शिक्षा ऋण योजना शामिल हैं।
इसके अलावा भवन निर्माण श्रमिकों के लिए 26 लाभकारी योजनाएं, औद्योगिक श्रमिकों के लिए 24 लाभकारी योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाएं, परिवार समृद्धि योजना परिवार पहचान पत्र योजना, बीपीएल परिवार योजना के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना भी शामिल है।
जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर पर लगभग 500 कार्यकर्ता इस काम में लगकर लक्ष्य पूरा करेंगे। कार्यशाला में लखन शिकोहपुर, बिल्लू यादव, राहुल यादव, विकास गोदारा, योगिता, सरिता शर्मा, राहुल वैष्णव, अरुण कुमार, अजय शर्मा, रतन बलेवा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रदीप यादव, सुधीर, संजीव, रवि चौहान के अलावा काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।