बुधवार को खेली जाएगी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नेहरू स्टेडियम में दस नवंबर को जिलास्तरीय वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता खेली जाएगी। हरियाणा वेटलिफ्टिग एसोसिएशन के महासचिव अरुण ठाकरान ने बताया कि प्रतियोगिता में यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग में लड़के व लड़कियां शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर खलेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को सुबह नौ बजे स्टेडियम में पहुंचना होगा। ठाकरान ने कहा कि इस बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक गुरुग्राम में ही खेली जाएगी। तीन चलने वाली प्रतियोगिता में जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे।