दिल्ली यातायात पुलिस ने जनवरी-अक्टूबर के बीच 19,591 ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान में अनुचित पार्किंग, ‘प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र’ में या बिना लाइसेंस के वाहन चलाने और तय संख्या से ज्यादा यात्रियों को बैठाने समेत अन्य उल्लंघन को लेकर इस साल जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच 19,500 से ज्यादा ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की।
आंकड़ों के अनुसार ई-रिक्शा को जारी कुल 19,591 चालान में से अधिकतम चालान यातायात पुलिस के पश्चिमी रेंज (14,508) में जारी किए गए। इसके बाद नई दिल्ली रेंज में 2,802 और दक्षिणी रेंज में 2,209 चालान काटे गए।
जनवरी से 31 अक्टूबर तक हासिल तीन यातायात रेंज के आकंड़ों के अनुसार अनुचित पार्किंग के लिए 11,983 चालान जारी किए गए। वहीं ‘प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र’ में वाहन चलाने के लिए 5,546 चालान और पंजीकरण सर्टिफिकेट (आरसी), लाइसेंस, गलत दिशा और लापरवाही से वाहन चलाने और यात्रियों की अधिक संख्या से संबंधित नियमों के उल्लंघन के मामले में 2,062 चालान जारी किए गए।
दिल्ली यातायात आयुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि इस साल जनवरी से विशेष अभियान चलाया गया और बिना आरसी (पंजीकरण सर्टिफिकेट), लाइसेंस से संबंधित अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले में 14,580 ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में इसमें सुधार हुआ है और ई-रिक्शा चालक में अनुशासन की भावना आई है।