नोएडा, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ नौ नवंबर तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा। साथ ही कक्षा नौवीं और 11वीं में बोर्ड पंजीकरण की अंतिम तारीख भी नौ नवंबर तक बढ़ा दी गई है। संस्थागत और व्यक्तिगत दोनों के फार्म भरे जा सकेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग कारणों से कुछ छात्र फार्म नहीं भर पाए थे। कुछ स्कूलों से इसकी शिकायत आ रही थी। अब बोर्ड से अंतिम तारीख बढ़ने से ऐसे स्कूल अपने छात्रों का बोर्ड परीक्षा फार्म और बोर्ड पंजीकरण पूरा सकेंगे। उन्होंने सभी स्कूलों को शेष रह गए छात्रों का फार्म समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। फार्म में संशोधन नौ नवंबर से 14 नवंबर तक किया जा सकेगा। स्कूलों को 18 नवंबर तक डीआइओएस कार्यालय में फार्म जमा करने होंगे। इससे पहले विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर थी।