दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल उड़ाए

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सूरजपुर कस्बे में दिवाली की रात चोर दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल उड़ा ले गए। वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि चोर कार से आए थे। आशंका है कि किसी जानकार का इस वारदात में हाथ है। पीड़ित की सूचना पर सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सूरजपुर कस्बे में इमराम की मोबाइल की दुकान है। दिवाली के चलते उन्होंने लाखों रुपये के मोबाइल मंगाए थे। वह रोजाना की तरह गुरुवार रात को दुकान बंद करके अपने घर गए थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास के लोगों ने इमराम को सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर कटा हुआ है। दुकान का सामान गायब है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। दुकान का शटर कटा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान गायब था। दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी हो गए थे। चोरों ने दुकान का शटर काटकर वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़ित ने इसकी सूचना सूरजपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने जांच के बाद पाया कि चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए हैं। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि आसपास लगे अन्य सीसीटीवी से पता चला ही कि चोर एक कार से आए थे। आशंका है कि जानकार लोग इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।