डेढ़ साल बाद सोमवार से खुलेंगे पूर्वी निगम के स्कूल

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल करीब डेढ़ साल बाद सोमवार से 50 प्रतिशत बच्चों की क्षमता के साथ खुलने जा रहे हैं। हालांकि अभी ऑनलाइन कक्षा भी जारी रहेंगी। स्कूल आने के लिए बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र भी देना अनिवार्य होगा तभी बच्चे को स्कूल आने की अनुमति दी जायेगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार स्कूल खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 50 प्रतिशत बच्चों को एक ही समय में बुलाया जाएगा ताकि कोविड के नियमों का पालन किया जा सके। अगर कोई बच्चा सर्दी, खांसी, जुकाम या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है तो अभिभावक उसे स्कूल ना भेजें और इस संबंध में कक्षा अध्यापक को जरूर जानकारी दें। शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर जो अध्यापक टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत थे उन्हें हटा दिया गया है साथ ही निगम स्कूलों में चल रहे टीकाकरण केद्रों से भी बच्चों को दूर रखा जा रहा है। टीकाकरण के कारण निगम के अनेक स्कूल ऐसे थे जहां अर्धसैनिक बल के जवानों को ठहराया गया था उन्हें भी स्कूल खाली करने के लिए कहा गया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ साल बाद निगम के स्कूल सोमवार से खुलने जा रहे हैं, ऐसे में निगम स्कूलों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा और उनके लिए क्लास से बाहर हैंड सेनीटाइजर और शौचालयों में साबुन का इंतजाम रहेगा। कोविड के अलावा डेंगू के मामलों को लेकर भी स्कूलों में फॉगिंग कराई जा रही है।