नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पंडारा रोड स्थित सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में धुएं की वजह से एक महिला की तबियत खराब हो गई। हालांकि पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। तिलक मार्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दूरदर्शन में निदेशक के तौर पर कार्यरत महेंद्र सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में उनके घरेलू सहायक परिवार सहित रहते हैं। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे इसी सर्वेंट क्वार्टर में रखे घरेलू सामान में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर मौजूद भीड़ ने तुषार, दुर्योधन, रोहन और विश्वामित्र को मकान से निकाल लिया। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं। दमकल की टीम ने दुर्गा और बसंत को आग से निकाला। बताया जाता है कि धुएं की चपेट में आने से दुर्गा की तबियत खराब गई जिसे इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।
सर्वेंट क्वार्टर में आग से महिला झुलसी, पांच सुरक्षित
News Publisher