निशुल्क राशन बैग एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम

News Publisher  

सिरोही, राजस्थान, रोहित: सिरोही जिले के सिलीकोसिस पिडित परिवारों के निराश्रित बच्चों के लिए संस्थान के शिक्षा सहयोग अभियान के तहत जिले के नितोडा ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क बैग वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिपक संस्थान के संस्थापक श्री धर्मेन्र्द जी गोरणा मुख्य अतिथि सरपंच महोदया श्रीमती ज्योत्सना देवी पुरोहित अतिथि दिनेश कुमार घांची वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत नितोडा एवं मोलिशा ग्रुप उदयपुर के संस्थापक श्री हरिकांत जी नागदा द्वारा स्टेशनरी वितरण कि गई कुलवंती नागदा द्वारा सहयोग किया गया एवं पूर्व सरपंच श्री रमेश जी पुरोहित एवं रोहित द्विवेदी सहयोगी कालुलाल मेघवाल, मांगीलाल कटारा, नानसिंह आदी के आथित्य में सम्पन्न हुआ यह जानकारी संस्थान की समन्वयक श्रीमती करुणा तिवारी ने दी साथ ही संस्थान की प्रोग्राम कोडिनेटर श्रीमती यामिनी तिवारी ने बताया की संस्थान के आगामी कार्यक्रम में राशन, स्वेटर, कम्बल शाल एवं स्टेशनरी हेतु संस्थान के सिरोही कार्यालय टाकरिया रोड गली नं 1 पर सम्पर्क कर सकते हैं।