घर से भाग कर शादी करने जा रहा था प्रेमी जोड़ा, हादसे में तीन की मौत

News Publisher  

एटा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यूपी के एटा जिले में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेम विवाह के लिए घर से भागे प्रेमी युगल की अज्ञात वाहन ने टक्कर लगने से मौत हो गई। युवक के चचेरे भाई भी हादसे में मारा गया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के ले भेजा गया हैं। पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
घटना एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में रेलवे फ्लाईओवर के पास रविवार रात करीब 12 बजे की हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र के मुताबिक युवक, उसका चचेरा भाई और युवती बाइक से जा रहे थे। रेलवे फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों की मौत हो गई। तीनों की पहचान कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव के निवासी के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी का कहना है कि युवती और युवक की मौत मौके पर ही गई थी। मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दम तोड़ा। मरने से पहले घायल युवक ने पुलिस को बताया कि युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से शादी करने के लिए भाग कर जा रहे थे। युवक उनको छोड़ने के लिए कासगंज जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।