खिलाड़ियों ने मनाया संयुक्त राष्ट्र दिवस

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: नेहरू स्टेडियम में खेल विभाग की तरफ से संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र का ध्वज भी फहराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों को बताया गया कि 1945 में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई थी। द्वितीय विश्व युद्ध में तबाह हुए विश्व के देशों में संधि कराने में संयुक्त राष्ट्र ने बड़ी भूमिका निभाई। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बनाए रखना, मानवाधिकारों की रक्षा करना है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का क्रियान्वयन कराना है। इस मौके पर उप अधिक्षक रेनुका, मीनाक्षी वर्मा और हाकी प्रशिक्षक अशोक कुमार व अन्य प्रशिक्षक कुलवंत कुमार, संदीप कुमार, रामपाल हुड्डा, ललित कुमार, कविता सैनी, आलिया खान, संदीप, जरनैल सिंह, मीनाक्षी सैनी और अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।