कोरोना के दौरान कृषि ने अर्थव्यवस्था को सुधारा: मोदी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की आज सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को सुधारा। श्री मोदी ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दौरान रिकार्ड मात्रा में फसलों की खरीद की गयी और किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि त्योहारों के अवसर पर उन्हें और सावधान रहना चाहिये।