शराब बेचने के आरोप में तीन पर केस दर्ज दो गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल गीतइंद्रपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मलक चौंक में शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर हरदीप सिंह उर्फ भाना पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जगराओं को पांच पेटीयां शराब मार्का फस्ट च्वाइस हरियाणा सहित गिरफ्तार किया। इसी तरह ए.एस.आई सुरजीत सिंह गांव शेखदौलत पुलिस पार्टी सहित मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि स्वर्ण सिंह एंव सिकंदर सिंह निवासी गालिब कलां शराब बेचने के आदी हैं जोकि लेकर जा रहे हैं जिन्हें सूचना के आधार पर 41 बोतलों सहित गिरफ्तार कर संबधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया।