कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बरवा फार्म चलने के लिए पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय जायसवाल कल पत्रक लोगों को घूम.घूम कर देने के बाद मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पडरौना नगर में पदयात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट के उद्घाटन व मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर होने वाले भाषण को सुनने के लिए बरवा फार्म चलने की अपील की। और कहा कि यह अवसर कभी कभी आता है कि देश प्रधानमंत्री आपके पास पहुंच कर आपको ढेर सारी सौगात देने हेतु उद्बबोधन करे। इसके बाद नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली का निकाली गई। रैली की शुरुआत नगरपालिका के जलकल भवन से तिलक चौक होते हुए दरबार रोड, कसेरा टोली, धर्मशाला रोड तुरहा टोली, साहबगंज, बावली चौक, रामकोला रोड, कोतवाली रोड पर स्थित जलकल भवन में समापन हुआ।
अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की महत्ता बताते हुए कहा कि सरकार का ये कदम नए रोजगार सृजन के साथ पूरे क्षेत्र की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगा। साथ ही हवाईअड्डा बनने से आसपास के व्यापारी वर्ग सहित अन्य लोगों की लखनऊ पर निर्भरता कम होगी। मेडिकल कॉलेज को अभूतपूर्व बताते हुए उन्होंने इसे जनपद के 40 लाख से अधिक जनसंख्या के लिए जीवनदायिनी योजना बताया व केंद्र व राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उनके साथ प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा गब्बू शर्मा, प्रदीप मद्धेशिया, चुन्नू प्रसाद, पंकज गुप्ता, चंचल चौबे, उदय प्रताप दुबे, अजय यादव, जय राम चौबे, आलोक विश्वकर्मा, दीनदयाल मद्धेशिया, भास्कर शर्मा, अभय मारोदिया, भरत चौधरी, नीरज मिश्रा, मानस मिश्रा, उज्जवल वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, दीनदयाल मद्धेशिया, कुँवर राज गुप्ता, आलोक गुप्ता, अभिनव चौरसिया, सूरज, अरुण सिंह, आनंद रावत, अनुभव विनय मद्धेशिया, राहुल गुप्ता, अनूप रंजन, उधारी निषाद, नगीना यादव, राजेश उपाध्याय, अजय यादव, उदय प्रसाद दुबे, विजय चौबे, अंकित पटेल, विशाल गुप्ता, विनय कुमार, अभय तिवारी, शिव जयसवाल, शिबू मिश्रा, गुलाब मद्धेशिया, पिंटू पासवान, सोनू यादव सहित हजारों की संख्या में नगरवासियों वदकार्यकर्तागणों ने रैली में हिस्सा लिया।
पूरे क्षेत्र की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे: विनय जायसवाल
News Publisher