युवा कांग्रेस की बैठक चौहान बांगर में आयोजित

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के निर्देश पर आज सीलम पुर विधानसभा के चौहान बांगर वॉर्ड में सीलामपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जरार अहमद नें शानदार मीटिंग का आयोजन किया इस मीटिंग मे दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस की प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव,चौहान बांगर के निगम पार्षद चौधरी जुबैर अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट सय्यद नासिर जावेद, दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव तरुण शर्मा, बाबर पुर जिला यूथ के अध्यक्ष विकास और परभारी अरबाज खान विशेष अतिथि के रूप मे शमिल हुए और अपने विचार भी रखेः इस सभा में बड़ी तादाद मे लोग शामिल हुए इन मेमहबूब इदरीसी, लियाकत भाई,रियासत साहिल, कय्यूम शेख़, रियाजउद्दीन राजू, आकिब अख्तर, फैजान कुरेशी, नदीम शेख़, शफीक खान, बुशरा अंसारी, यामीन इदरीसी, मकबूल बैग, परवीन वत्स, राजकुमार शर्मा, शादाब हसन, आदि उपस्थित रहे। अन्त मे जारार अहमद ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया