पंजाब, जगराओ, रमन जैन: समाज सेवी संस्था ग्रीन पंजाब मिशन की टीम के सरपरस्त सरदार सतपाल सिंह देहडका की अगुवाई में जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते गांव देहडका में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल एंव सरकारी प्राइमरी स्कूल में जाकर बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों को बह कापियां भेंट की जिस पर वृक्षारोपण के क्या. क्या फायदे हैं इत्यादि दिखाए गए थे ओर वताया गया कि कौन सा वृक्ष किस दवा के लिए कार्य करता है, कौन सा बूटा सडकों के किनारे, कौन सा बूटा तारों के नीचे, कौन सा बूटा घरों में, कौन सा बूटा गांव की फिरनीयों पर लगा सकते हैं एंव घरों में लगे वाटर फिल्टर के पानी को वेस्ट होने से कैसे बचाया जा सकता है आदि कापी पर मौजूद है। इस अवसर पर सी.टी. युनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सरदार जोध सिंह जस्सल एंव सतपाल देहडका की ओर से बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि बर्ष 2026-27 तक पंजाब की धरती रेगिस्तान बनने जा रही है इसलिए अपनी धरती मां को 33 प्रतिशत हिस्से के ऊपर वृक्षारोपण कर रेगिस्तान बनने से बचाव ही नहीं ब्लकि अपना पानी पचास फुट की ऊंचाई पर ला सकते हैं देखने योग्य था कि जहां बच्चों ने सभी को ध्यान से सुना बहीं उन्होंने टीम के सदस्यों से सवाल-जवाब कर गहराई से समझा ओर टीम को सुझाव भी दिए। टीम की ओर से बच्चों को अमरूद, कड़ी पत्ता, हरड बहेडा, पुतरनजीव, नींबू, आंवला आदि बूटे लगाने के लिए दिए गए।इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल मैडम उपिंद्रजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि पानी हमारा सरमाया है जिस तरह हम अपने माता.पिता की जायदाद को संभाल कर रखते हैं उसी तरह पानी की संभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। गांव के सरपंच कर्मजीत सिंह एंव पंच रविन्द्र राजू द्वारा टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें धरती मां की सेवा के इस मिशन को अपनाने की आज बहुत जरूरत है ओर इसे अपनाना ही होगा।इस अवसर पर प्राइमरी हैड मास्टर अवतार सिंह, मास्टर सुखदेव सिंह, संदीप शर्मा, मुकेश कौशल, प्रितपाल सिंह, इन्द्रवीर कौर, हरदीप कौर एंव बलजिन्द्र कौर के इलावा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ग्रीन पंजाब मिशन टीम ने वृक्षारोपण के लिए बच्चों को किया जागरूक
News Publisher