नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रूमिंग प्रोफेशनल्स द्वारा, हाल ही में हुए सीए परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए, सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें शीर्ष ऑल इंडिया रैंक छात्रों के साथ वे सभी छात्र मौजूद थे जिन्होंने इस साल सीए फाउंडेशन एवं इंटर परीक्षाओं में 300 से अधिक अंक प्राप्त किए। समारोह की शुरुआत फाउंडर एवं निर्देशक सीए आशीष कालरा ने दीप प्रज्जवलन से की। साथ ही उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया और उनके नेतृत्व एवं बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। समारेह को संबोधित करते हुए सीए कालरा ने कहाः यह हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि हमें ऐसे मेधावी छात्रों का सम्मान करने का अवसर मिला है जिन्होंने न केवल परीक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त किए बल्कि ऐसे कठिन समय में परीक्षा देकर अपने पक्के इरादे व जज्बें को भी साबित किया।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए किया छात्रों का सम्मान
News Publisher