फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार: फिरोजपुर पुलिस एसएसपी राजपाल सिंह संधू के दिशा निर्देश अनुसार बनाई गई स्पेशल टीम के अंतर्गत फिरोजपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को एक लाख रुपए और एक कार दो मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल सुमेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एस.पी गुरमीत सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दिनों एच.पी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से 4 लाख 24 हजार रुपए लूट कर फरार होने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि इस लूट में कुल 7 लोग शामिल थे जिनमें से साजन पुत्र प्रगट सिंह अजय पुत्र सुखदेव सिंह राजेंद्र उर्फ नंदी पुत्र कुलवंत को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से एक कार एक लाख रुपए दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है उन्होंने कहा कि डीएसपी जगदीश कुमार और सीआईए स्टाफ के एसएचओ जितेंद्र सिंह की अगुवाई में उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है उन्होंने कहा कीअभी पूछताछ जारी है बाकी के 4 सदस्य जोकि फरार हैं उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिरोजपुर पुलिस ने लुटेरा गिरोह के 3 लोगों को एक कार और लूटी गई एक लाख राशि दो मोबाइल फोन एक मोटर साइकिल समेत किया काबू
News Publisher