पूर्व सांसद, भाजपा नेता राजनारायण बुधौलिया का निधन

News Publisher  

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद, पूर्व विधायक राज नारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज का आज तड़के हृदय गति रुक जाने से हमीरपुर जिले के राठ में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्री बुधौलिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री बुधौलिया का तड़के अचानक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे राठ मे किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक श्री बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। श्री मौर्य ने अपने शोक संदेश में कहा कि बुन्देलखण्ड गौरव एवं जन प्रिय और स्वच्छ राजनीति के पर्याय श्री बुधौलिया के देवलोक गमन से वह शोकाकुल हैं। श्री बुधौलिया का जन्म 10 अप्रैल 1961 को राठ में हुआ था। उनके पिता पंडित गनेशीलाल बुधौलिया जाने माने समाजसेवी एवं शिक्षक थे और राठ नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। दिवंगत नेता वर्ष 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद (समाजवादी पार्टी) और वर्ष 2012 से 2017 तक महोबा विधानसभा सीट से विधायक (बहुजन समाज पार्टी) रहे। वह इस समय भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे।