8 लीटर शराब बरामद, एक तस्कर व एक पियक्कड़ गिरफ्तार

News Publisher  

सुपौल, बिहार, नगर संवाददाता : थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर 18 लीटर नेपाली शराब सहित कारोबारी को पकडने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बौरहा पंचायत के सनपतहा गांव निवासी डोमी मंडल अपने घर पर बने दुकान में शराब रखकर आयात निर्यात करता है। तत्पश्चात एएसआई धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित कर उनके दुकान में छापेमारी की गई जहां दुकान में रखे एक प्लास्टिक के बोरा से 18 लीटर नेपाली देशी मामा श्री कंपनी की शराब बरामद की गई। वहीं कारोबारी डोमी मंडल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे शराब अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 203/21 दर्ज कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर शराब पीकर किसनपुर पेट्रोल पम्प के समीप हो हंगामा कर रहे नौआबाखर पंचायत के हासा गांव निवासी बिजेंद्र कुमार मंडल को ग्रामीणों के सूचना पर थाना लाया गया जहां ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई जिसे शराब अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 204/21 दर्ज कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया है।