शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। युवती को आरोपी के फोन से उसके पहले से शादीशुदा होने की जानकारी लगी तो महिला ने उससे बात करनी बंद कर दी। ऐसे में आरोपी ने युवती को बात न करने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती परिवार के साथ शकरपुर इलाके में रहती है। पीड़िता की आरोपी से मुलाकात काम के चलते हुई थी और वह भी शकरपुर इलाके में ही रहता है। आरोपी ने जबरन पीड़िता के साथ संबंध बनाए, पीड़िता ने विरोध किया तो उसने शादी करने का वादा किया। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी अलग अलग धर्म के होने के चलते शादी की बात टालने लगा। इसी दौरान पीड़िता को आरोपी का फोन देखने पर पता चला कि वह शादीशुदा है। जिसके बाद पीड़िता ने उससे सम्पर्क खत्म कर दिया। ऐसे में आरोपी ने पीड़िता को धमकी देना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।