प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाटा संशोधन को समाधान दिवस

News Publisher  

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र कृषकों को लाभांति किया जा रहा है। किसानों के लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए जिले के समस्त विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पीएम किसान समाधान दिवस का पुनः आयोजन किया जा रहा है। जिसका संचालन जिले के समस्त विकास खंड स्तर पर स्थित कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी करेंगे। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र किसान, जिनका आधार संख्या अवैध है या आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार डाटाबेस में नाम नहीं फीड हुआ है के सुधार के लिए आयोजित हैं।