मोदीनगर, नगर संवाददाता : जिला भाजपा के तत्वावधान में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतेंद्र त्यागी के आवास पर विधानसभा क्षेत्र परिचय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने की । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम (राज्य सभा सदस्य) ने शुरुआत में पदाधिकारियों का परिचय लिया । इसके बाद पार्टी के आगामी कार्यकर्मों की तैयारी के विषय में जानकारी ली। उन्होंनें पदाधिकारियों से कहा कि आगामी चुनाव पार्टी के लिए बहुत चुनौतिपूर्ण है। इसीलिए सभी पदाधिकारीगण अभी से ही कमर कसकर कार्य में जुट जाएं। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के विषय में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पार्टी के कार्यों से जनता को अवगत कराएं। संचालन महामंत्री नवेंद गौड़ ने किया। बैठक में समस्त जिले के पदाधिकारी, विधायक, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे ।
परिचय बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
News Publisher