पूर्वांचल मिथिलांचल के प्रबुद्ध नागरिकों की हुई बैठक

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : पूर्वांचल मिथिलांचल के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक आईटीओ के हंस भवन में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय चंद्र झा ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छठ पूजा को नदी के किनारे या सार्वजनिक जगह पर नहीं करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुनर्विचार करें और पूर्वांचल मिथिलांचल की महान सूर्योपासना का पर्व है। स्थिति पिछले साल की तरह बिल्कुल नहीं है, जब सार्वजनिक कार्यक्रमों की छूट दी जा रही है, दुर्गा पूजा मनाने की भी गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। इसी तरह से छठ पूजन का भी गाइडलाइन जारी करने के साथ विभिन्न नदियों तालाबों और सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने की इजाजत दी जानी चाहिए। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि सभी दलों के पूर्वांचल के लोग मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी से लेकर के तमाम दलों के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और छठ पूजा को मनाने की अनुमति की मांग करेंगे। इस अवसर पर सीमापुरी छठ महापर्व आयोजन समिति के संस्थापक सुनील झा, तपन कुमार झा, विद्यानंद ठाकुर, पार्षद राम दयाल महतो, विनीत कुमार झा, चौबै जी, तिवारी जी सहित लगभग 50 संगठनों से अधिक के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और सोने एक स्वर में कहा कि पूजा होनी चाहिए।