अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : अलीगढ़ के मडराक में कल देर रात को चार हथियार बंद बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर बकरा बकरी समेत नौ पशु खोलकर ले जा रहे थे, तभी मनोहरपुर कायस्थ निवासी कुमारपाल बंजारा 35 पुत्र रगवीर सिंह जाग गया और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया।
बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तमंचा सटाकर पशुओं व युवक को अपने साथ घर से दौ सौ मीटर दूर ले गए, लेकिन तभी मौका पर युवक ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और गोली उसके पेट में जा लगी। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े ग्रामीणों को आता देख बदमाश पशुओं को ले जाने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाश कच्छा बनियान धारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां गंभीर हालत बनी है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है