गौरव गर्ग ने रक्तदान करके अपना 33वां जन्मदिन मनाया

News Publisher  

हरियाणा, नरेश खुराना : आई हेल्प यू ग्रुप के संस्थापक गौरव गर्ग ने रक्तदान करके अपना 33वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन का असली जश्न किसी निराश चेहरे को मुस्कुराहट देना है। हर जरूरतमंद को रक्त मिले इस उद्देश्य से वो सब को जागरूक करने का कार्य बाखूबी कर रहे है। गौरव गर्ग ने बताया कि इस से पहले वो 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस मौके पर सौरव सिरसमा, रविन्द्र, परविंद्र मुत्ति, मिथुन समाना, संजीव और संदीप उपस्थित रहे।