नई दिल्ली, नगर संवाददाता : नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा एवम समर्पण के कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा तथा भाजपा महिला मोर्चा शाहदरा जिला की अध्यक्षा दीपिका जैन के सहयोग से आंखो व कान की जांच का कैंप लगाया, जिसमे 1280 लोगो ने अपनी जांच करवाई, 724 जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे व 50 लोगो को कानों की मशीनों का वितरण एवम 28 लोगो को मुफ्त आंखो के ऑपरेशन के लिए भेजा गया, जिसमे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूषण जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा ने की।
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा समय समय पर आंखो व कानों की जांच की जांच, विकलांगो की सेवा के कैंपों का आयोजन करती रहती है जिसका लाभ लाखों लोग उठा चुके है बिना किसी स्वार्थ के काम करने वाली इस संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को में नमन करता हूं ईश्वर इन्हे इतनी शक्ति दे, समर्थवान बनाए की इनके जीवन में कोई बाधा न आए, उन्होंने कहा समाजसेवी सत्य भूषण जैन जी इस संस्था के प्रेरणा स्रोत है जो समय समय पर इनकी तन मन धन से मदद करते रहते है ।
पूर्वी दिल्ली के महापौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य शिविर केंद्र में शिरकत
News Publisher