असम, रोहित जैन : भीषण हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 100 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही एक फेरी बुधवार दोपहर माजुली द्वीप के तट के पास ब्रह्मपुत्र नदी में पलट गई। हादसा ब्रह्मपुत्र नदी पर दो अलग-अलग दिशाओं से आ रहे दो घाटों की टक्कर के बाद हुआ। घाट पर 100 से अधिक यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 60 से 65 यात्री लापता हैं और अब उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। जब टक्कर हुई तब घाट जोरहाट के निमाटीघाट से माजुली जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा, ‘निमाटीघाट से आ रही नौका माजुली बैंक पहुंचने से करीब 100 मीटर दूर थी तभी माजुली से विपरीत दिशा में जा रही दूसरी नौका से टकरा गई। नौका पर करीब 25-30 मोटरसाइकिलें भी थीं जो पूरी तरह से डूब गईं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
निमाटीघाट में दो घाटों की टक्कर, कई लापता
News Publisher