नाजायज़ शराब की भारी खेप के साथ गाडी सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण में नवनियुक्त एस.एस.पी सरदार गुरदियाल सिंह आई.पी.एस ने इत्यादि को खत्म करने के लिए पहली सफलता हासिल की है।जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया गया कि सब.इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह इंचार्ज एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं को मुखबिर खास ने सूचना दी कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी उर्फ छिन्दी पुत्र स्वर्गीय अमरीक सिंह निवासी लुधियाना जोकि बाहरली स्टेट की शराब लाकर बेचने का आदि है बह आज भी भारी मात्रा में अपनी गाडी नं पी.वी.10.एफ.के 7408 (टाटा एक्सनान सफेद रंग) में शराब को लेजाकर चौंकीमान होते हुए सिधवां खुर्द एंव सिधवां कलां की तरफ बेचने के लिए आ रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को जी.टी रोड टी-प्वांइट सिधवां कालेज पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी कर आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से 90 पेटीयां शराब मार्का फस्ट चॉयस सेल इन हरियाणा बरामद कर थाना सदर जगराओं में धारा 61-78(2)-1-14 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।