अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : राजस्थानी समाज और अन्य भाषी बंधु गुजरात के विकास की गति को और तेज करने में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। हम सबका अधिकार है कि हम देश के हर क्षेत्र में सुखपूर्वक रह कर व्यापार कर सकते हैं। सरकार ने ऐसे वातावरण का निर्माण किया है। यह बात अहमदाबाद भाजपा शहर अध्यक्ष अमित शाह ने कही। वे गुजराज फाउंडेशन (गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ) के कोरोना वरियर्स सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर करीब 100 जमीनी कोरोना योद्धाओं का मेडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुजरात प्रांत कार्यवाहक आरएसएस शैलेश पटेल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अब सच में हमारी आजादी का उत्सव बना है, क्योंकि देश का मुकुट कश्मीर धारा 370 से मुक्त हुआ है, राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। कई वर्षों से देश में कोई दंगे नहीं हुए। जीवनभाई आहीर गुजरात प्रदेश सीमा जन कल्याण समिति के महामंत्री ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि सीमाओं की रक्षा के लिए जागृति अभियान चलाएंगे। संजय सिंह महामंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अहमदाबाद ने कहा कि अब देश के अनुकूलता के अनुसार हमारे गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ किए बिना पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं, यही सच्ची आजादी है।
इस मौके पर भूपेंद्र भाई पटेल घाटलोडिया विधायक ने कहा कि गुजराज फाउंडेशन द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए विधायक के रुप में मैं संस्था पदाधिकारियों व नरेंद्र सिंह पुरोहित का आभार प्रकट करता हूं। समारोह में संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि गुजरात राजस्थान मैत्री संघ द्वारा वर्ष 2005 से सकारात्मक, रचनात्मक, शैक्षणिक चिकित्सा, समाज उपयोगी कार्य के साथ विशेष रूप से कोरोना काल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर और अहमदाबाद में रोज 6000 से अधिक श्रमिकों को पौष्टिक भोजन 63 दिवस तक परोसा, लाखों मास्क वितरण, श्रमिकों को यातायात व रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। राशन के अलावा बस्तियों में सैनिटाइज करवाया गया। दूसरे लॉकडाउन में प्रतिदिन 300 ‘नमो टिफिन’ घर-घर पहुंचाए गए। गुजरात फाउंडेशन के इन कार्यों पर अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने समय.समय पर फोन कर सराहा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस समारोह में अहमदाबाद पुलिस कमिश्न संजय श्रीवास्तव द्वारा संस्था का सम्मान किया गया। गुजरात राजस्थान मैत्री संघ के राज्य में करीब 250000 से सदस्य हैं।
15 अगस्त को गुजरात फाउंडेशन द्वारा शहर के सिंधु भवन रोड पर मारुति नंदन गार्डन में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, ध्वज वंदन, भारत माता पूजन और कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। समारोह में हितेश भाई बारोट चेयरमैन स्थाई समिति, जीतू भाई पटेल महामंत्री भाजपा अहमदाबाद, डॉक्टर अनिल भाई पटेल प्रांत विविध सेल संयोजक, संजय सिंह महामंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, श्री मदनसिंह चौहान श्री मारूतीनंदन के मालिक, अहमदाबाद शिव नारायण अग्रवाल, हेतल अमीन, त्रिलोक सिंह धीलोन मौजूद रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि डॉ. किशोर काबरा, गुजराती कवि रमेश चौहान, सुविधा पंडित, ओपी अग्निहोत्री ने अपनी रचनाओं से जोश भर दिया। भारत माता के जयकारो से देशभक्ति मय वातावरण बन गया। आयोजन में समाज के गणमान्य सूर्यकांत भाई नायक रेड क्रॉस सोसाइटी, दीपक भाई पंचोली, दीपाजी प्रजापति सोला रणुजा, मुकेश सिंह भाटी, धर्मेन्द्र अरोरा, ज्योति शर्मा, अशोक भाई मोदी, जिगर भाई सोनी, केदार सावरकर, राहुल भाई अग्रवाल, ज्योति चांडक व माहेश्वरी आदी शक्ति की सदस्याएं, कमलेश सोनी, नरेश नागोरा, गजेश राठौड़, शैलेश भाई जेठवा, कनुभाई पटेल, राजकुमार लोढा, चंद्रकांत आहूजा, कन्हैयालाल कलाल सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थिति रहे।
गुजराज फाउंडेशन ने यूं मनाया आजादी का पर्व 100 कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
News Publisher