पलासनी गांव में किया सांप का अंतिम संस्कार ग्रामीणों ने

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान, हनुमान माली : जोधपुर क्षेत्र के पलासनी गांव में सांप मारने पर किया, अंतिम संस्कार सड़क से गुजर रहे लगभग 6 फीट लंबा सांप तेजी से आई बाइक और सांप को कुचल दिया, बाइक सवार डर के मारे भाग निकला, पास खड़े ग्रामीणों ने देखा तब तक सांप मर चुका था, तब ग्रामीणों ने हिंदू रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया, क्योंकि गांव में सांपों को देवता माना जाता है, ग्रामीण जन, बंसी लालजी, शंकरजी, हरिकिशनजी, झुमरराम, गोविंदराम, रवि, प्रकाश, सोहन, महेंद्र, हनुमान, पंकज (भाणु) दिनेश टेंट हाउस और सभी का सहयोग रहा।