पाली, राजस्थान, रणजीत सिंह राजपुरोहित : पाली जिले के सोजत तहसील में, पंचायत राजोला कलां के गांव लांणेरा भाटो कि ढाणी मैं माताजी के मंदिर प्रांगण में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें करीब 100 पौधे लगाने का अभियान है, मंदिर की पड़ी जमीन में बगीचा बनाने के उपदेश्य से, जिसमें राजोला कलां के सरपंच साहब गोविंद राम जी शर्मा, वार्ड पंच हरिराम जी बंजारा, जय नारायण जी प्रजापत, राम सिंह बंजारा, सम्पत जी अध्यापक, भीकाराम मेघवाल, महेश बंजारा, पुख जी सीरवी, धन सिंह पूर्व वार्ड पंच, सम्पत दास, एवं समस्त लांणेरा ग्रामवासीयो ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम लांणेरा भाटो की ढाणी
News Publisher