पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी,एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत थाना हठूर की पुलिस द्वारा दूसरी स्टेट से शराब लाकर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया गया है कि सव-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी झोरडां जोकि बाहरली स्टेट की शराब लाकर बेचने का आदि है। वह आज भी अपने घर पर ही है अगर कारवाई की जाए तो भारी मात्रा में शराब मिल सकती है सूचना मिलते ही सव-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बताए गए स्थान पर पहुंच कर उक्त आरोपी को 180 बोतलें शराब सहित गिरफ्तार कर थाना हठूर में मुकदमा नं 78 धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया है।
180 बोतलें शराब सहित गिरफ्तार
News Publisher