फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार : फिरोजपुर छावनी के कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल न 1 गवालमंडी के बाहर रोज ही जुआरी बैठ कर अपने ताश के पत्तों का मज़ा लेते हैं। स्कूल के साथ राम बाग को जानें वाली सड़क पर जुआरियों ने जुए का अड्डा बना रखा है। वहां से आने जानें लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि उसी रास्ते से छोटे छोटे बच्चे स्कूल को जाते हैं। जुआरियों के वहां बैठने से उन बच्चों पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल परिसर की छत से जुआरियों की टोली ब्खूबी दिखाई पड़ती हैं परन्तु स्कूल प्रशासन ने कभी भी उन जुआरियों को रोकने की कोशिश नही की शायद स्कूल प्रशासन उन जुआरियों द्वारा कोई बड़ी वारदात होने का इंतजार कर रहा है।
कैंटोनमेंट स्कूल के बाहर रोज लगता है जुआरियों का लगा रहता है जुए का अड्डा
News Publisher