15 अगस्त के मद्देनजर बढाई गई दिन रात चैकिंग

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्द्र जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा 15 अगस्त के मद्देनजर सभी पुलिस स्टेशनों एंव चौकियों को रूटीन चैकिंग संबंधी निर्देश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत अब दिन रात रूटीन चैकिंग शुरू कर दी है। उसी के चलते आज शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर चैकिंग की गई। इस अवसर पर चौकी गालिब कलां के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित डीएसपी जगजीत सिंह एंव डीएसपी अर्शदीप की अगुवाई में जहां वह स्वंय भी मौजूद थे। नई दाना मंडी के पास नाकेबंदी कर रूटीन चैकिंग करते हुए बीस के करीब चालान काटे ओर धारा 207 मोटरसाइकिल व्हीकल एक्ट के अंतर्गत आठ मोटरसाइकिलों को बंद कर दिया गया।