महिला कांग्रेसी वर्कर को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में केस दर्ज

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना दाखा की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास मनप्रीत कौर(35)पुत्री बलदेव सिंह निवासी नीवां जटाना जिला फतिहगढ साहिब द्वारा तीस अप्रैल 21को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उसने निर्मल सिंह एंव परमजीत सिंह पर मिलीभुगत कर शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से शारीरिक संबंध बनाने एंव शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते थाना दाखा में शिकायत नं 435पी.सी.आई.जी.पी दिनांक तीस अप्रैल21दर्ज कर पुलिस उप.कप्तान (स्थानीय) ने छानबीन की। छानबीन दौरान पाया कि शिकायत कर्त्ता मनप्रीत कौर जोकि कांग्रेस पार्टी की वर्कर है वर्ष 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान परमजीत सिंह पुत्र हंस सिंह निवासी टुस्सा ने मनप्रीत कौर की पहचान निर्मल सिंह उर्फ गोपी पुत्र भाग सिंह निवासी राजोआणा थाना सुधार के साथ करवाई थी जिसके बाद निर्मल सिंह ने मनप्रीत कौर का फोन नंबर बहाने से लेकर उसके साथ यह कहकर नजदीकियां बढ़ा ली कि उसकी पत्नी के बच्चा नहीं हो रहा है मैं उसको तालाक देकर तुमसे शादी कर लूंगा जिस कारण मनप्रीत कौर निर्मल सिंह पर विश्वास करने लग गई जिसका फायदा उठा कर उसने होटलों में लेजाकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए जब मनप्रीत कौर ने निर्मल सिंह उर्फ गोपी से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया एंव धमकियां देने लगा।उन्होंने बताया कि छानबीन दौरान सामने आया कि परमजीत सिंह एंव निर्मल सिंह ने आपस में मिलीभगत कर मनप्रीत कौर को धोखा दिया है जिस पर मानयोग एस.एस.पी लुधियाना ग्रामीण के निर्देशानुसार थाना दाखा में आरोपियों द्वारा विवाह का झांसा देकर बिना मंजूरी शारीरिक संबंध बनाने एंव धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा नं 103 धारा 376,420,506,120.वी आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।केस की जांच कर रहे ए.एस.आई जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है छापेमारी चल रही है।