रिश्वतखोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया सी आई प्रभारी अजय कुमार

News Publisher  

सिरसा, हरियाणा, अमित मेहता : डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को सिरसा की अनाज मंडी में 2 लाख रूपए की रिशवत लेते पकड़ा गया। फरीदाबाद की विजिलेंस टीम ने पकड़ा है मामला गांव जंडवाला मंडी डबवाली बलदेव सिंह उर्फभल्ला सिंह और जो 38 किलो अफीम के 2015 में सजा काट रहा है लॉकडौन के दौरान भल्ला परोल पर आया था और भल्ला जेल नही गया कोर्ट ने बलदेव सिंह को पीओ गोशित कर दिया उसे जेल ननाभेजने नाम पर अजय कुमार 2 लाख की मांग। की ये राशि की भल्ला के पुत्र ने शिकायत दर्ज की विजिलेंस के निरीक्षक पी के अग्रवाल को की थी की डबवाली सी आई प्रभारी अजय कुमार 2 लाख की मांग की और परिवार को जेल भेजने की धमकी दी सुखा ने बताया कि पहले भी 1 लाख दे चुका है अभ 2 लाख की और मांग की है विजिलेंस टीम
डी.एस.पी कैलाश चंद के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई विजिलेंस टीम को सुखा ने कहा ये राशि सिरसा की अनाज मंडी में देना तय किया गया अजय कुमार अपनी गाड़ी क्रेटा से सिरसा पहुचा विजिलेंस टीम के डीअसपी ने अजय कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया 2 लाख की राशि बरामद कर कर भरष्टाचार एक्ट के तहत मामला किया जाएगा और बलदेव सिंह उर्फ भल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज गया लगभग डेढ़ माह पहले अजय कुमार को डबवाली का सी आई प्रभारी नियुक्त किया