पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस प्रशासन द्वारा जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया गया कि कर्मजीत कौर पुत्री मेजर सिंह निवासी जौहलां ने महिला थाना में शिकायत दी है कि उसके ससुराल गांव कुलालां थाना महिल कलां में हैं मुझे वहां पर काफी तंग परेशान किया जाता था यही नहीं उन्होंने मेरे पति की भी दूसरी शादी करवा दी है। तफदीशी अफसर ए.एस.आई नसीब चंद ने बताया कि उक्त महिला की तरफ से शिकायत नं. 145-पी.सी/आई.जी.पी दिनांक 9,2,21,188.पी.सी/वी.ओ.पी दिनांक 15 फरवरी 21एंव 569पी.सी/डी.सी दिनांक 15 जून 21 की शिकायत में उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उसकी शादी13 बर्ष पहले कुलजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी कुलालां के साथ हुई थी जिसके चलते मेरे एक 11बर्ष की बेटी है जोकि मेरे साथ ही रह रही है कुछ समय पश्चात मुझे तंग परेशान करना आरम्भ किया गया मैं अपने मायके से शादी में 6-7तौले के करीब जेवरात एंव नकदी लेकर आई थी जिसको कि मेरे ससुराल वालों ने खुर्द बुर्द कर दिया यही नहीं इन्होंने मेरे पति की भी दूसरी शादी लगभग एक बर्ष पहले बिना तालाक के करवा दी महिला द्वारा दी गई शिकायत पर मानयोग हरिन्द्र सिंह परमार एस.पी हैडक्वाटर लुधियाना ग्रामीण ने केस की छानबीन की जिसमें उक्त महिला द्वारा ससुराल वालों पर लगाए गए आरोपों को सही पाकर मानयोग चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस.एस.एस.पी लुधियाना ग्रामीण के निर्देशानुसार महिला के आरोपी पति कुलजीत सिंह पुत्र अवतार सिंहएससुर अवतार सिंह पुत्र साधु सिंह एंव सास प्रकाश कौर पत्नी अवतार सिंह निवासी कुलालां थाना महिल कलां के विरुद्ध थाना महिला में मुकदमा नं 6 धारा 406.494.120वी.आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
ससुराल पक्ष पर तंग परेशान करने एंव पति की दूसरी शादी करवाने के आरोप में केस दर्ज
News Publisher