दलसिंहसराय के बलान नदी में तैरती मिली युवक की लाश

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: दलसिंहसराय के बलान नदी में शुक्रवार की सुबह घाट नवादा व गुदरी पूल के बीच एक युवक की तैरती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. नदी में तैरती हुई लाश को देखने आसपास लोगो की भाड़ी भीड़ जुट गई. फिर लोंगो ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. सूचना पर दलसिंहसराय थाने के एएसआई विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाव की मदद से नदी में तैरती युवक के शव को अपने कब्जे में लिया. इधर नदी में युवक के शव मिलने की खबर क्षेत्र में फैलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान भी की. मौके पर दलसिंहसराय के पश्चिम पगड़ा गांव वार्ड 4 निवासी रामदयाल पासवान ने मृतक युवक की पहचान अपने 28 वर्षीय पुत्र बब्लू पासवान के रुप में की. वही नीतीश पासवान व विक्की पासवान ने मृत युवक को अपना भाई बताया. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने बीते दो दिन पूर्व 30 जून से ही युवक के गायब होने और उसकी खोजबीन किये जाने की बात बता रहे थे और युवक के हत्या की आशंका भी जता रहे थे. साथ ही मृतक के पिता ने इसको लेकर 1 जुलाई को ही थाने की पुलिस को युवक के गायब होने की सूचना दिए जाने की बात भी कही. मगर पुत्र के शव मिलने के बाद इससे अलग पुलिस को दिए लिखित बयान में मृतक युवक के पिता रामदयाल पासवान ने कहा है कि उसका पुत्र बब्लू 30 जून की सुबह बलान नदी में नहाने निकला था लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला और आज जब नदी में लाश मिलने की खबर मिली तो घर के लोगो और ग्रामीणों के साथ आकर देखा तो उसके पुत्र की ही लाश थी. मामले में एसएचओ कुमार ब्रजेश ने यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजे जाने की बात कही.
इधर नदी में शव मिलने पर पुलिस बयान से पूर्व ग्रामीणों के साथ-साथ परिजन भी युवक के हत्या की आशंका जता रहे थे. परिजनों के साथ साथ उसके पिता व ग्रामीण भी युवक के 30 जून की रात से गायब होने की बात कह रहे थेए मगर पुलिस बयान में युवक के नदी में स्नान करने के लिए सुबह निकलने और डूबने से मौत होने के बयान को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चा थी. चर्चा इस बात की भी थी कि मृतक युवक अगर स्नान करने गया था तो फिर मिले उसके शव में वह फुलपैंट, शर्ट, बेल्ट आदि कैसे पहने था और उसके चेहरे व शरीर पर जख्म के निशान को देख कर भी लोगो के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म था. दूसरी तरफ परिजनों का यह भी बताना था कि युवक शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी था तथा ऑरकेस्ट्रा में ऑर्गन बजाने का काम करता था।