लखनऊ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बिहार से मजदूरी के लिये पंजाब ले जाये जा रहे 12 बच्चों को लखनऊ पुलिस ने चिनहट के पास एक बस से बरामद किया और मानव तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मजदूरी के लिये पंजाब ले जाये जाने वाले इन बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) कासिम आब्दी ने ‘भाषा’ को बताया कि बुधवार शाम चिनहट इलाके में एक बस की तलाशी के दौरान 12 नाबालिग बच्चे मिले। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को बिहार के पूर्णिया जिले के आसपास के गांवों से मजदूरी के लिये पंजाब ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि बच्चों को ले जाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गुल्फराज, मोहम्मद नस्तक, मोहम्मद शहनवाज, शाहिल और शाकिर शामिल हैं। ये सभी बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को मजिस्ट्रेट की अनुमति से फिलहाल पारा क्षेत्र के बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।