तरसेम लाल जी जैन पंचतत्व में विलीन

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: बनभौरी सेवा मंडल जगराओं के सदस्यों को उस समय गहरा सदमा लगा जब उन्हें ज्ञात हुआ कि झोरडां निवासी उनके सदस्य तरसेम लाल जी जैन का अचानक दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया तरसेम लाल जी का अंतिम संस्कार उनके बेटों दीपक जैन व रिंकू जैन ने झोरडां स्थित शमशान घाट में हजारों नम आँखों के साथ किया गया। इस दुःख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए रिशतेदारों, मित्रों के इलावा सरपंच दलजीत सिंह, चेयरमैन मार्किट कमेटी हठूर त्रिलोचन सिंह, यूथ अकाली दल हलका राएकोट सुखजीत सिंह वग्गी, गुरदेव सिंह नम्वरदार, बनभौरी सेवा मंडल के चेयरमैन जीया लाल, प्रधान जोगिन्द्र पाल विंदल, पवन गोयल, गगन जैन इत्यादि ने दुःख सांझा किया।