पैंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए सरल केंद्र में विशेष सेवा की शुरुआत

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: पैंशन संबंधी हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। नई पैंशन बनवाने व पैंशन संबंधी दूसरी शिकायतों के निवारण के लिए सरल केंद्र में विशेष रूप से चार खिड़कियां स्थापित की गई हैं। साथ ही सरल केंद्र के हैल्प डेस्क और हैल्पलाइन नंबर-1950 के माध्यम से भी पैंशन समस्याओं का समाधान व लोगों की सुनवाई की जाएगी। यह कहना है उपायुक्त ललित सिवाच का।

उपायुक्त ललित सिवाच ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पैंशन येाजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे पात्र व्यक्तियों की समस्याओं की सुनवाई के लिए विशेष कदम बढ़ाए हैं। वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन योजना तथा दिव्यांग पैंशन योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान किया जाएगा। एक भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत ही सेवा सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्वनी मदान ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सरल केंद्र में खिडकी नंबर-19, 20, 21 व 22 स्थापित की गई हैं, जिन पर पैंशन संबंधी समस्याओं की सुनवाई व समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने कोरोना महामारी के प्रभाव के दृष्टिगत विभागीय योजनाओं के लाभपात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही 60 वर्ष के वृद्धजनों तथा 10 वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए भी भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैंशन संबंधी समस्या के समाधान के लिए पैंशनभोगी आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करवायें। अधिक जानकारी के लिए सरल हैल्पलाइन नंबर 1950 का गठन किया गया है, जो कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक कार्यरत है, ताकि पैंशन का लाभ प्राप्त करने वाले लाभपात्रों को भविष्य में कोई परेशानी न हो।