नोएडा, नगर संवाददाता: टीम वॉलेंटियर सेवन-एक्स ने मंगलवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ बैठक की और सेवन-एक्स की कई सोसाइटियों में एओए के चुनाव कराने की मांग की। वॉलेंटियर टीम के सदस्य अजय पांडेय ने बताया कि सांसद के साथ बैठक में जिन सोसइटियों में एक साल से अधिक समय तक एओए का चुनाव नहीं करवाए गए है, वहां पर नियमानुसार तुरंत चुनाव कराए जाए। सांसद ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
टीम वॉलेंटियर सेवन-एक्स ने की सांसद के साथ बैठक
News Publisher