नोएडा, नगर संवाददाता: सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मंगलवार को कोविशील्ड टीके न होने से जिला अस्पताल सहित 60 से अधिक केंद्रों पर लोग भटकते रहे। इस दौरान कई जगह लोगों ने हंगामा भी किया। टीके की कमी के कारण बुधवार को होने वाले टीकाकरण को भी टाल दिया गया है। अब पहली जुलाई से ही टीकाकरण होगा।
जिला अस्पताल, शिशु अस्पताल, भंगेल सीएचसी सहित सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही टीकाकरण के लिए लोग इकट्ठा होने लगे थे। जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों में टीकाकरण स्थगति होने की सूचना चस्पा कर दी गई थी, लेकिन लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। सिर्फ जिला अस्पताल में ही करीब डेढ़ हजार लोग टीके के लिए इकट्ठा हो गए थे। वहीं जिले के अन्य सभी केंद्रों में पांच हजार से अधिक लोग टीका लेने आए थे, जिन्हें वापस लौटना पड़ा। सोमवार को टीके की 9000 खुराक बची थी, जो खत्म हो गई।
सालारपुर से आए मोहन कुमार ने बताया कि मैं दो दिनों से टीका लेने आ रहा हूं, लेकिन मुझे टीका नहीं लगा। दोनों दिन मैंने काम से छुट्टी ली थी। अब न जाने कब टीका लगवा पाउंगा।
हरौला के किशोर मनु ने बताया कि सुबह जिला अस्पताल में टीका लेने पहुंचा। यहां आने के बाद पता चला कि टीका नहीं लगेगा। कोई भी कर्मचारी यह स्पष्ट नहीं कर रहा है कि कब टीका लगेगा। सरकार कह रही है टीका लो, जब टीका लेने आओ तो टीका ही खत्म है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि टीके की अनुपलब्धता के कारण बुधवार को होने वाले टीकाकरण को स्थगति कर दिया गया है। अब पहली जुलाई से टीका लगेगा। मंगलवार को होने वाले टीकाकरण को स्थगति करने की सूचना सभी केंद्रों पर चस्पा करा दी गई थी। इस बारे में विभिन्न्न माध्यमों से भी लोगों को जानकारी दी गई थी।