अधेड़ संदेहास्पद हालत में अस्पताल मे भर्ती, मौत

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: अनुमंडल अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब 45 वर्षीय अधेड़ को कथित विषपान की संदेहास्पद हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो जाने की बात कही जा रही थी. वह मौलवी चकनवादा के रहनेवाले आफताब आलम 45 वर्ष बताए गए हैं. इस बाबत पूछे जाने पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने पुष्टि करते हुए बताया कि इलाज के लिए उसे ले जाने के क्रम में मौत हो जाने की जानकारी मिली है, लेकिन अबतके परिवार के लोगो की ओर से कोई आवेदन नहीं दी गई हैं. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.