जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: डी.ए.वी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया। डी.ए.वी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री बृजमोहन, बब्बर जी, ने जानकारी देते हुए बताया कि बड्डी प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को नशे संबंधी जागरूकता पैदा करने और नशों की रोकथाम और नशों के बुरे प्रभावों से अवगत करवाया गया। प्रिंसिपल श्री बृजमोहन बब्बर जी ने कहा कि नशा एक ऐसा कुष्ठ रोग है जिस के साथ इंसान अपना भारी नुकसान कर बैठता है और इसके साथ ही इंसान को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इंसान नशे में अपना सब कुछ गंवां बैठता है। प्रिंसिपल साहब ने विद्यार्थियों को यूनाइटेड नेशन ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम संस्था के बारे में पूर्ण जानकारी दी, इस संस्था, ड्रग्स और उसके बुरे प्रभावों से समाज को अवगत करवाते हुए इस मौके पर स्कूल के स्टाफ मेंबर सुरिंदर पाल विज, सतविंदर कौर, आशा रानी, मीना गोयल, गुरजीत बराड़, रविंद्र पाल कौर, इंद्रजीत कौर, अनु गुप्ता, वीना रानी, मनजिंदर कौर, मनजिंदर कौर, रुपिंदर कौर, शमा, रमनदीप कौर, अनु , जसवीन कौर एवं अरुणा मौजूद थे।
डी.ए.वी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया
News Publisher