आपातकाल की पृष्ठभूमि व निष्पत्ति विषय पर परिचर्चा

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: दलसिंहसराय के र्वी.आइ.पी कॉलनी स्थित निजी परिसर यू.के.कैम्पस में शुक्रवार भाजपा जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ समस्तीपुर और वरिष्ठ नागरिक परिषद दल सिंह सराय के सयुंक्त तत्वाधान में 47वाँ आपातकाल घोषणा तिथि को काला दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं “आपातकाल की पृष्ठभूमि और निष्पति” विषय पर एक परिचर्चा आयोजित हुई. विषय प्रवेश प्रो. (डॉ.) के. एन. सिंह और संचालन नंदकिशोर सिंह ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. उमेश कान्त चौधरी ने कहा कि आपातकाल को गलत तरीके से लगाया गया था. एक साल में 24 से 31 संविधान संसोधन किये गये थे और पूरी अवधि में 24 से 42वें कुल 19 संसोधन किये गये. संविधान संशोधन की न्यायिक समीक्षा से मना कर दिये गया था. पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने आपातकाल के 19 महीने जेल में बिताये जीवन की रोचक घटनायें सुनाई. कुछ वक्ताओं ने आपातकाल के अत्याचार की घटनाओं का वर्णन किया. श्याम कुमार सुधांशु ने सभा की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।