जेसीआई गुवाहाटी हुनर का टीकाकरण शिविर जारी

News Publisher  

गुवाहाटी, असम, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने असम सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सहयोग करते हुए गत बुधवार से हरियाणा भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रारंभ किया इस मौके पर 45 और 18 वर्ष के ऊपर से 160 से भी अधिक लोगों को करोना प्रतिरोधक टीका लगाया गया टीकाकरण व्यवस्था का सरल और व्यवस्थित उदाहरण इस शिविर में देखने को मिल रहा है। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने बताया कि 45 और 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को पहला और दूसरा टीकाकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण द्वारा लगाया जा रहा है आनलाइन बुकिंग असम सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से उपलब्धता के आधार पर दी जा रही है और ऑफलाइन में पहले आने वाले लोगों के अलावा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को प्रमुखता दी जा रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी सीए विजय अग्रवाल ने बताया की शिविर में शाखा के सदस्य हर व्यक्ति को हर कदम पर मार्गदर्शन कर रहे है। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर जेसी राजेश गंगवाल के मार्गदर्शन में सदस्यों ने अपने आप को इस स्वास्थ सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मालूम हो कि जिनके पास मोबाइल नहीं है अथवा उनके मोबाइल में पंजीयन करने की सुविधा प्राप्त नहीं है एवं जिसे पंजीयन करना नहीं आता है ऐसे लोगों को भी शिविर में आकर अपना नाम लिखवाने से लेकर उनके पंजीकरण की व्यवस्था भी शाखा द्वारा दी जा रही है। इस शिविर को सफल बनाने मै प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी प्रशांत अग्रवाल, जैसी मनीष काला, जेसी राहुल वर्मा और जैसी रोहित जैन के अलावा जेसी सीए मनोज जैन, जेसी सीए दीपक जैन, जेसी ईशा गंगवाल जेसी नेहा गुप्ता जेसी अमित बाकलीवाल जेसी प्रशांत जैन, जेसी अंकुश जैन, जेसी पूजा जैन का सहयोग रहा। टीकाकरण शिविर में अहम सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए अध्यक्ष अमित पाटनी ने जोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी दीपक भजनका, जेसी राहुल चमडिया और जेसी पंकज शारदा का धन्यवाद ज्ञापन किया।