4 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: द्वारका जिला के एसटीएफ की पुलिस टीम ने जाली करेंसी का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो-दो हजार के नकली नोट मिले हैं। जिसकी कीमत 4 लाख बताई जा रही है। डीसीपी सन्तोष कुमार मीणा के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान ग्यास मोहम्मद खान के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी के बारे में एसटीएफ के एएसआई रंधावा को इंफॉर्मेशन मिली थी। जिसपर पुलिस ने द्वारका सेक्टर 21 में फाइव स्टार होटल के पास ट्रैप लगाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से जाली नोट बरामद किया गया है। जो 2000-2000 के हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले जांच में जुटी है।